रणजी ट्रॉफी : छत्तीसगढ़ ने हिमाचल को दी मात

छत्तीसगढ़ ने 2017-18 रणजी ट्रॉफी में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए, हिमाचल को एक पारी को 114 रनों की करारी शिकस्त दी. खास बात यह है कि इस जीत के बाद छत्तीसगढ़ को बोनस अंक भी मिला. बता दे कि छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 456 को स्कोर बनाया और 281 रनों की बढ़त हासिल की, जिसके बाद तेज गेंदबाज शाहनवाज हुसैन ने 53 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और मैच के पांचवे दिन हिमाचल की पारी 167 पर सिमट गई.

ग्रुप डी के एक अन्य मैच में बंगाल को पहली पारी में 207 के स्कोर पर रोक कर विदर्भ ने तीसरे दिन की समाप्ती के बाद मैच में पकड़ बनाए रखी, वही बंगाल को फालोआन झेलना पड़ा, साथ ही पहली पारी में विदर्भ को 292 रनों की बढ़त मिली. बताना चाहेंगे कि फालोआन झेलते हुए बंगाल का स्कोर एक समय 10/3 था लेकिन मनोज तिवारी (36) और चैटर्जी (40) ने पारी को संभाला और दिन की समाप्ति तक स्कोर 86/3 रहा.

बता दे कि ग्रुप सी के एक मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बड़ौदा को मुंबई पर 404 रनों की बढ़त बनाई, दिन की समाप्ति तक मैच की दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर 102/4 रहा. वही अलूर में दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर के 135 की बदौलत कर्नाटक के 649 रनों के जवाब में दिल्ली का स्कोर दिन की समाप्ति तक 277/4 रहा.

ये भी पढ़े

Bigg Boss-11 : घर में हुई कपिल शर्मा की धमाकेदार एंट्री, खेला मजेदार Game

'रेस-3' को लेकर सलमान ने रखी ये शर्ते...

'पद्मावती' को लेकर विरोध, राजपूतों ने दी चित्तौड़ किला बंद कराने की धमकी

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News