बाबा रामदेव बोले कोई भी राजनीतिक दल स्वदेशी को बढ़ावा नहीं देना चाहता

भोपाल : सोमवार को भोपाल पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा नहीं देना चाहता. विदेशी कंपनियों ने देश में 50 लाख करोड़ के बाजार पर कब्जा जमा रखा है. बाबा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोई भी राजनीतिक दल इस मुद्दे को नहीं उठाता क्योंकि सभी विदेशी कंपनियों से चंदा लेते हैं.

आपको बता दें कि बाबा रामदेव नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश आए हैं. वे इसके लिए भोपाल से सीएम शिवराज सिंह के साथ आलीराजपुर रवाना होंगे. योग गुरु आलीराजपुर के छकतला में सभा को संबोधित करेंगे. 

स्मरण रहे कि इन दिनों पूरे प्रदेश में जहाँ से नर्मदा गुजरी है, वहां के इलाके में नर्मदा सेवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें नर्मदा की स्वच्छता और संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है.

इसके पूर्व भोपाल पहुँचने पर सीएम शिवराज सिंह ने उनका शाल ओढाकर स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी भी मौजूद थी.

यह भी पढ़ें 

बाबा रामदेव ने की पीएम की सराहना, कोकाकोला को नर्मदा से दूर रहने की सलाह

पतंजलि योगपीठ ने 'योग' टैक्स छूट का मामला जीता

 

Related News