बंगाल में महापंचायत करेंगे किसान नेता, टिकैत बोले- ये सियासी नहीं, बल्कि किसानों के लिए होगी

पटना: गत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच किसान नेताओं ने मंगलवार को कहा कि वे चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी सभाएं करेंगे। वहीं एक किसान नेता ने संकेत दिया कि वे जनता से ऐसे लोगों को वोट नहीं देने की अपील करेंगे जो ''हमारी आजीविका छीन रहे हैं।''

किसान नेताओं ने यहां गढ़ी सांपला में किसान महापंचायत से इतर प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि कि कई अन्य राज्यों की तरह वे जल्दी ही पश्चिम बंगाल का भी दौरा करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, "हम पूरे देश का दौरा करेंगे, हम पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। पश्चिम बंगाल में भी किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें अपनी फसलों के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं।''

उन्होंने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि, "हम पूरे देश में पंचायतों का आयोजन करेंगे। हम गुजरात, महाराष्ट्र, अन्य स्थानों पर जाएंगे. हम पश्चिम बंगाल जाएंगे और वहां भी एक बड़ी सभा करेंगे। पश्चिम बंगाल के किसान राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र के साथ कुछ तकलीफों का सामना कर रहा है। हम वहां भी एक पंचायत आयोजित करेंगे। " यह सवाल किए जाने पर कि क्या यात्रा पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित होगी, टिकैत ने कहा कि, 'यह मामला नहीं है, हम किसानों के मुद्दों को लेकर वहां जाएंगे।"

कोरोना के ब्राजील-अफ्रीका वैरिएंट से भारत में खौफ, बैंगलोर एयरपोर्ट पर अनिवार्य हुआ RT-PCR टेस्ट

आम आदमी को महंगाई का झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा

ईपीएफओ 4 मार्च को 2020-21 के ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की कर सकता है घोषणा

Related News