कश्मीर के लोग भी देश के दूसरे लोगों की तरह देश से प्यार करते हैं - राजनाथ सिंह

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कश्मीर में भारतीय सैनिक के साथ की गई बर्बरता जरूर लिया जाएगा किन्तु इसकी घोषणा पूर्व में नहीं की जा सकती है. सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में भी दस से 15 दिन का समय लगा था. इसलिए किसी को ये मान कर नहीं चलना चाहिए कि कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

मै बस इतना कहुगा कि देशवासियो के सर शर्म से नहीं झुकेंगे. जब उनसे बीते दिनों शहीद हुए आर्मी अफसर लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी शहादत से हर भारतीय को दुख हुआ. फैयाज कश्मीरी युवाओ के लिए रोल मॉडल थे. कश्मीर के माहौल को लेकर उन्होंने कहा की कश्मीर की घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. किन्तु सच्चाई इससे थोड़ी अलग है.

कश्मीर के लोग भी देश के दूसरे लोगों की तरह देश से प्यार करते हैं. जो मीडिया दिखता है वह कुछ ज्यादा हो जाता है. वास्तव में हालत इतने खराब नहीं है. गिनी चुनी जगह जब समस्या आती है तो ऐसा दिखाया जाता है कि पूरे कश्मीर में यही हाल हैं. कश्मीर देश का अटूट हिस्सा था और इस हकीकत को कोई नहीं बदल सकता.

ये भी पढ़े 

पहली बार जम्मू-कश्मीर में होगी RSS की मीटिंग

पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया

कश्मीर में जीप पर युवक को बांधकर घूमाने के मामले में मेजर को क्लीन चिट

 

Related News