राजीव गांधी खेल रत्न पुरुस्कार के लिए पूर्व सीनियर हॉकी खिलाडी सरदार सिंह की सिफारिश

नई दिल्ली: राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भारतीय हॉकी टीम के सीनियर खिलाडी और टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह के नाम की सिफारिश कल की गई है. ज्ञात हो आपको सरदार ने 2003-04 में भारतीय हॉकी टीम के पोलैंड दौरे के दौरान जूनियर टीम के साथ पदार्पण किया.

बताते चले सरदार ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ सीनियर प्लेयर के तौर अपना पहला मैच खेला था. वही सरदार को 2010 और 2011 में एआईएच की 18 सदस्यीय ऑल स्टार टीम में भी शामिल किया गया था. सरदार ने 2008 सुल्तान अजलन शाह कप में टीम की कमान संभाली थी और भारत के सबसे युवा कप्तान बने थे. उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार और 2015 में पद्म श्री से भी नवाजा जा चूका है.

वही अन्य खिलाड़ियों में एसवी सुनील, धरमवीर सिंह और दीपिका के नाम की सिफारिश अजरुन पुरस्कार के लिए की गई है, जबकि आरपी सिंह और सुमराई तेते के नाम की सिफारिश ध्यानचंद पुरस्कार के लिए हुई है. साथ ही कोच संदीप सांगवान और रोमेश पठानिया के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की है.

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान हो सकते है टीम से बाहर

SRT स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च

आईपीएल 10 : DD के सामने आज SRH की कड़ी चुनौती

 

Related News