बनियान पहनकर मामले की सुनवाई में पहुंच गया वकील, जज ने लगाई फटकार

जयपुर: देशव्यापी लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के उपायों के तहत अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं. ऐसे में देशभर की अदालतों में भी सुनकाई के समय को कम कर दिया गया है. आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है. 

इस बीच अदालत से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हो रही सुनवाई को एक वकील ने इतना कैजुअली ले लिया कि मामले की सुनवाई के लिए यूनिफॉर्म की जगह बनियान पहनकर ही कैमरे के सामने बैठ गया. मामला राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच का है. यहाँ एक वकील यूनिफॉर्म की जगह बनियान पहनकर ही मामले की सुनवाई के लिए कैमरे के सामने बैठ गया. फिर क्या था, वकील को इस हालत में देख जज साबह का पारा भी चढ़ गया कि उन्होंने सुनवाई करने से ही मना कर दिया. 

दरअसल अपने मुवक्किल के लिए जमानत की मांग कर रहे वकील साहब वीडियो कॉफ्रेंसिंग की सुनवाई में बनियान पहन कर हाजिर हो गए. जज ने उन्हें अगली बार यूनिफॉर्म पहनकर सुनवाई में आने की नसीहत देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी.

कोरोना से राहत के लिए पॉप स्टार बियॉन्से ने किया मदद का एलान

अब इस संस्थान का एक अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव

क्या मई से हमेशा के लिए भारत से समाप्त हो जाएगा कोरोना ?

 

Related News