5 करोड़ के नकली नोट छापे, 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली. नोट बंदी का कारण था कि कालेधन और नकली नोटों की तस्करी पर रोक लगेगी. किन्तु आये दिन नकली नोटों के पकड़ाए जाने के मामले सामने आ रहे है. गुजरात राज्य के शहर राजकोट में पुलिस ने 5 करोड़ की नकली नोट बरामद किए और इन नोटों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

राजकोट के पंचनाथ प्लाट में लगभग दो हजार के 5 करोड़ रुपये के नकली नोट छाप डाले. नोटबंदी के बाद से पुराने नोट के बदले नए नोटों को देने का कला कारोबार जोरो से चल रहा था. इस समय राजकोट के कई बदमाश पुरे जोर शोर से दो हजार के नकली नोट छापने में लगे थे.

फ़िलहाल शहर में पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी के अनुसार लगभग पांच करोड़ रुपयो की नकली नोट छापे है. उसमे से पुलिस ने अभी तक 4,49,57,000 करोड़ रूपये जब्त किये है जो की 2000 रुपए के नोट है.

ये भी पढ़े 

500-1000 के पुराने नोट रखने पर होगी सजा

बिहार के मंत्री के कहने पर PM की तस्वीर पर मारे जूते!

अब बेनामी संपत्ती पाई गई तो जाना होगी जेल

 

Related News