रसायन विज्ञान के ऐसे प्रश्नोत्तर जो आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायनशास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. जो कि इस प्रकार से है...

रसायन शास्त्र से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-

1. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?

(A) कम क्रियाशील है (B) अधिक क्रियाशील है (C) समान क्रियाशील है (D) अन्य

2. अंगूर का किण्वन करना एक ?

(A) रासायनिक परिवर्तन है (B) भौतिक परिवर्तन है (C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है (D) अन्य

3. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?

(A) लाल और चमकदार (B) नीला चमकदार (C) श्वेत चमकदार (D) हरा चमकदार

4. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) लैक्टिक अम्ल (B) साइट्रिक अम्ल (C) मेथैनॉइक अम्ल (D) एसीटीक अम्ल

5. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ?

(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस (B) खड़िया (C) संगमरमर (D) चूना पत्थर

6. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?

(A) 10 है (B) 2.2 है (C) 12 है (D) 14 है

7. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?

(A) बेकिंग सोडा (B) सोडियम कार्बोनेट (C) सोडियम क्लोराइड (D) अन्य

8. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?

(A) अम्लीय दंतमंजन (B) क्षारकीय दंतमंजन (C) उदासीन दंतमंजन (D) सभी

9. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?

(A) ग्रेफाइट (B) कॉपर (C) सल्फर (D) हीरा

10. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?

(A) मैग्नेशियम (B) सल्फर (C) सोडियम (D) क्रोमियम

यह भी पढ़े- ​

रसायन शास्त्र सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

रसायन शास्त्र सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

केमिकल पीलिंग करते टाइम इन बातों का रखें ख्याल

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News