चाइना ओपन में सिंधु चीनी दीवार फांदकर सेमीफाइनल में पहुंची

फुजाऊ (चीन) - रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का चाइना ओपन सुपर सीरीज में विजय अभियान जारी हैं.उन्होंने क्वार्टर फाइनल में आड़ी आ रही 'चीनी' दीवार को फांद कर सेमी फाइनल में पहुँच गई.

चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने क्वार्टर फाइलन में चीनी खिलाड़ी बिंगजियाओ को पराजित किया. करीब 30 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधू ने 22-20, 21-10 से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही सिंधू ने बिंगजियाओ से फ्रेंच ओपन में मिली हार का भी बदला ले लिया.

सिंधु की इस जीत की मीठी खबर के साथ एक कड़वी खबर यह आई कि सीरीज के पुरुष एकल मुकाबले से बुरी खबर आई. क्वार्टर फाइनल में अजय जयराम और लोंग के बीच करीब 40 मिनट तक मुकाबला हुआ। जिसमें उन्हें 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. अब इस सीरीज में पीवी सिंधू ही भारत की ओर से एक मात्र चुनौती बची हुई हैं.सेमीफाइनल में पीवी सिंधू का मुकाबला दक्षिण कोरिया की जी ह्यून सुंग से होगा.

नीलामी में सबसे महंगे बिके गुरबाज सिंह

Related News