पुडुचेरी में मिले 128 नए कोरोना मरीज, अब तक कुल 1762 की मौत

पुडुचेरी: पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 128 नए मामले आने से संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,18,087 हो गयी. वहीं, संक्रमण से एक मरीज की जान गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर एस मोहन कुमार ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 2,000 से कम है और 262 लोग रिकवर हुए हैं. 

बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मरने वालों की तादाद 1,762 हो गयी है. उन्होंने बताया कि 89 वर्षीय संक्रमित शख्स को मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियां भी थीं. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में पुडुचेरी से 101, कराईकल से 7, यनम से 3 और माहे से 17 मामले आए. सोमवार को सुबह 10 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान 262 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक 1,14,454 मरीज रिकवर हुए हैं. मोहन कुमार ने बतया कि अब तक कुल 13,47,419 सैम्पल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है और 11,57,006 सैम्पल्स में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. नए मामलों की 5,597 नमूनों की जांच में हुई.

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण दर 2.29 फीसद जबकि मृत्यु और ठीक होने की दर क्रमश 1.49 फीसद और 96.92 फीसद है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 37,387 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 22,917 कर्मियों को टीका लग चुका है. वहीं, 45 साल से अधिक और वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में 3.94 लाख लोगों को टीके की डोज़ दी जा चुकी है.

Bholenath Quotes : वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।

के कृष्ण मूर्ति को आईईएसए का अध्यक्ष और सीईओ किया गया नियुक्त

बाबू के 'मनमानी कामकाज' से नाराज बिहार के मंत्री मदन साहनी के इस्तीफा देने की संभावना

Related News