सरेआम TI पर हुआ चाकू से हमला, जानिए पूरा मामला

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बवाल मचा हुआ है। यहां सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी पर लूट के अपराधियों ने चाकू से हमला किया। इस जानलेवा हमले में सोनी गंभीर तौर पर चोटिल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए जिले के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है। तहरीर प्राप्त होते ही आईजी संतोष कुमार एवं डीआईजी सुशांत सक्सेना मौके पर पहुंच गए हैं। इस हमले का कनेक्शन 27 जून की रात 8 बजे मंदसौर के दलोदा में हुई लूट से है। इस मामले में 3 मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हार्डवेयर कारोबारी अली असगर बोहरा की दुकान पर धावा बोलकर 2 लाख रुपये से अधिक की लूट की थी।

प्राप्त खबर के अनुसार, इस लूट का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस को तीनों अपराधियों की तलाश थी। तहकीकात के चलते पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि लूट के तीनों अपराधी गरोठ थाना इलाके में छिपे हुए हैं। एसपी अनुराग सजानिया ने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम बनाकर गरोठ इलाके में भेजी गई। इस टीम में टीआई अमित सोनी एवं उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी गए थे। जैसे ही अपराधियों का पता चला टीआई सोनी ने एक संदेही को पकड़ भी लिया। किन्तु पीछे से उसके दो साथी आए एवं सोनी पर चाकू से हमला कर दिया। ये हमला होते ही टीआई गंभीर तौर पर चोटिल हो गए।

पुलिस ने कहा कि हमले की तहरीर प्राप्त होते ही उन्हें इलाज के लिए सिद्धि विनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए। यहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। इस जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्त में भी लिया है तथा उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गिरफ्त में लिए गए लोगों एवं हमला करने वाले व्यक्तियों के नाम का खुलासा नहीं किया है, किन्तु अभी पुलिस पूरे मामले की जाँच में लगी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

अपनी ही बेटी की हत्या कर माँ ने दी मुखाग्नि, चौंकाने वाला है मामला

दौड़ लगा रहे 5 लड़कों को रौंदकर निकली कार, सड़क पर बिछ गई लाशें

खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस

 

Related News