प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नहीं होगा बंद, ये परीक्षाएं होगी इस साल

भोपाल : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले व्यापमं अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को बंद करने की बात वचन पत्र में कही थी. सरकार बनने के बाद इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई थी. लेकिन बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी भी संशय में थे, लेकिन भाजपा सरकार के वापस सत्ता में आने के बाद इसके बंद की संभावना समाप्त हो गई है.

हालांकि, बोर्ड ने इस साल का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. इस साल बोर्ड 11 परीक्षाएं आयोजित करवाने वाला है. 2020 की परीक्षाओं का संशोधित टाइम टेबल पीईबी ने जारी भी कर दिया है. इसमें छह प्रवेश परीक्षाएं, एक पात्रता परीक्षा और चार भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इस साल पीईबी अब तक सिर्फ एक ही परीक्षा 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' आयोजित कर सका है. इसके बाद लॉकडाउन के वजह से कोई परीक्षा नहीं हो सकी है.

बता दें की पिछले वर्ष केंद्र और राज्य सरकार ने आरक्षण नियमों में बहुत ज्यादा बदलाव कर दिए थे. इस वजह से सभी भर्ती परीक्षाएं अटक गई थीं. पीईबी ने नए नियमों के मुताबिक ही सभी विभागों को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दे दिए थे. राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण दस फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था. इसी तरह केंद्र सरकार ने भी दिव्यांगों के लिए आरक्षण नियमों में बदलाव किया था.

जानकारी के लिए बता दें की यह परीक्षा होगी इस साल:

-प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 20-21 जून

-प्री वेटरनरी एवं फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट 4 जुलाई

-डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट 4 जुलाई

-प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 11-12 जुलाई

-जनरल नर्सिंग ट्रैनिंग सिलेक्शन टेस्ट 18-19 जुलाई

-एएनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट 25-27 जुलाई

-ग्रुप पांच लैब टैक्निशियन भर्ती परीक्षा 8-9 अगस्त

-ग्रुप तीन इंजीनियर भर्ती परीक्षा 22-23 अगस्त

-ग्रुप दो फॉर्मासिस्ट भर्ती परीक्षा 5-8 सितंबर

-प्राथमिक शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 सितंबर

-आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 17-20 अक्टूबर

पापा की याद में रितेश देशमुख ने बनाया भावुक वीडियो

मध्य प्रदेश में दो दिन बाद तापमान में आ सकती है गिरावट

उज्जैन में 13 नए मामले आए सामने, अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 614 पहुंची

Related News