2 घंटे कतार में लगे फिर भी मिले कटे फटे नोट

जयपुर :  केन्द्र की मोदी सरकार ने पांच सौ और एक हजार के मौजूदा नोट चलन से बंद करने का ऐलान क्या किया, लोगों की तो परेशानी बढ़ गई है वहीं गुरूवार को नोट बदलाने के लिये लोगों की भीड़ बैंकों में लगी हुई दिखाई दी। इधर लोगों का आरोप है कि वे दो घंटे से अधिक कतार में खड़े रहे, बावजूद इसके उन्हें बैंक से कटे फटे नोट दिये गये।

इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की गई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटे फटे नोट देने का मामला स्टेशन रोड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा का बताया गया है। यहां सुबह से ही लोगों की कतार नोट बदलवाने के लिये लगी हुई है। लोगों का आरोप है कि बैंक ने नये नोट तो दिये लेकिन वे साबूत नहीं होकर कटे फटे है।

लोगों का यह भी कहना है कि नोट ऐसे मिले है कि वे बाजार में चलेंगे भी या नहीं, इसकी जानकारी कोई भी जिम्मेदार बैंक अधिकारी देने के लिये तैयार नहीं है। शहर की बैंकों में बैंक खुलने के कुछ घंटे पहले से ही लोग नोटों को बदलवाने के लिये पहुंच गये है।

ऐसे पहचाने आपका 500 और 2000 का नोट असली है या नकली

Related News