अब 2 जनवरी से दिखाएँगे पहलवान अपना दम-खम

भारतीय कुश्ती संघ ने बुधवार को प्रो रेसलिंग लीग के आयोजन की नयी तारीख के बारे में एलान किया। यह प्रतियोगिता अब 2 जनवरी से 19 जनवरी तक खेली जायेगी और प्रतियोगिता के सारे मैच दिल्ली में ही खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 18 मुकाबले होंगे जिनमें 15 लीग, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा। टीमों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा और पहले सत्र की तरह छह टीमें ही चुनौती पेश करेंगी।

बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी बेंगलुरू योद्धास टूर्नामेंट से हट गई है और उसकी जगह जयपुर की फ्रेंचाइजी लेगी। गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसमें आला दर्जे के विदेशी और भारतीय पहलवान अपना दम ख़म दिखाते हैं।

हर बार खिलाड़ियों की नीलामी की जाती है और इस बार भी खिलाड़ियों की नीलामी टूर्नामेंट की शुरुआत से 15 दिन पहले होगी। एरिका वीब्स,व्लादीमिर खिनचेंगशिविली, ओक्साना हरहेल और मारिया स्टैडनिक के अलावा भारत के योगेश्वर दत्त,साक्षी मलिक और संदीप तोमर जैसे पहलवान कुश्ती के दांव पेंच लड़ाते नज़र आएंगे। पहले ये लीग 15 दिसंबर से शुरू होने वाला था लेकिन नोटबंदी के कारण इसे कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा. 

युवराज और हेज़ल ने शादी में किया रोमांटिक डांस,

जब युवराज की शादी में विराट के साथ टीम इंडिया ने

Related News