सामान्य-ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट किस नाम से जाने जाते हैं? उत्तर - सहयाद्रीस 

ताजमहल किसने बनाया था  ? उत्तर -  उस्ताद ईसा ?

एस. टी. डी. (STD )की फुल फोर्म क्या है ? उत्तर - सब्स्क्राईबर ट्रंक डायलिंग

युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है? उत्तर - 12 (बारह) जनवरी

मैरी कॉम का सम्बंध किस खेल से है?  उत्तर -  बोक्सिंग

भारत का सबसे पहला आधार विलेज़ कौन सा है? उत्तर -  तेम्बली

किताब “मिडनाइट चिल्ड्रन” के लेखक कौन हैं ? उत्तर -  सलमान रुश्दी

लोगरिथ्म टेबल की खोज किसने की थी ? उत्तर - जॉन नैपलर

थोमस कप किस खेल से सम्बंधित है । उत्तर -  बैड्मिंटन

जी. ए. ए. आर. की फुल फोर्म क्या है ? उत्तर - जनरल एंटी एवॉइडेंस रूल्स 

प्रसिद्ध किताब “वी द पीपल” के लेखक कौन हैं ? उत्तर -  नानी पल्खीवाला

किस वर्ष किरण बेदी को उनकी सरकारी सर्विस के लिए मघसयय पुरसकार दिया गया था  ? उत्तर - 1994

अरूणाचल प्रदेश की राजधानी का क्या नाम है ? उत्तर - इटानगर

दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ? उत्तर - मैंडरीन

जम्मू किस नदी के किनारे पर स्थित है  ? उत्तर - तावी

आई. सी. ए. ओ. की फुल फोर्म क्या है ? उत्तर -  इंटरनेशनल सिविल एविएशन ओर्गेनाईजेशन

आपके लिए उपयोगी -सामान्य ज्ञान से जुडी कुछ बातें

आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की करें तैयारी कुछ इस तरह से -

पिछली एसएससी ,रेलवे और अन्य परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

 

Related News