अलग अलग फल देते है नवरत्नों के शिवलिंग

भगवान शिव का अभिषेक करने पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है मनोकामना पूरी होती है. धर्मसिन्धू के दूसरे परिच्छेद के अनुसार, अगर किसी खास फल की इच्छा हो तो भगवान के विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.

विशेष शिवलिंग का अभिषेक करने पर मिलेगे यह फल

1-हीरे से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है.

2- मोती के शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है.

3- पुखराज के शिवलिंग पर अभिषेक करने से धन-लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

4- नीलम के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सम्मान की प्राप्ति होती है.

5- स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक करने से मनुष्य की सारी कामनाएं पूरी हो जाती हैं.

6- चांदी से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से पितरों की मुक्ति होती है.

7- ताम्बे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लम्बी आयु की प्राप्ति होती है.

8- पीतल से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से सुखों की प्राप्ति

9- कांस्य के शिवलिंग पर अभिषेक करने से यश (प्रसिद्धि) की प्राप्ति होती है.होती है.

10- लोहे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है.

कैसे करे शिवजी का शहद मिश्रित गंगाजल से...

Related News