कैसे करे शिवजी का शहद मिश्रित गंगाजल से अभिषेक

पिछले भाग में हमने बताया था शिवजी का काले तिल से अभिषेक करने का तरीका .आज हम आपको बताने जा रहे है शिवजी का शहद मिश्रित गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करने का तरीका -

1- संतान प्राप्ति व पारिवारिक सुख-शांति हेतु शहद मिश्रित गंगा जल से अभिषेक करें.

2- भगवान शिव के 'चंद्रमौलेश्वर' स्वरुप का मानसिक ध्यान करें.

3- ताम्बे के पात्र में " शहद मिश्रित गंगा जल" भर कर पात्र को चारों और से कुमकुम का तिलक करें.

4- ॐ चन्द्रमसे नम: का जाप करते हुए पात्र पर मौली बाधें.

5- पंचाक्षरी मंत्र ॐ नम: शिवाय' का जाप करते हुए फूलों की कुछ पंखुडियां अर्पित करें.

6- शिवलिंग पर शहद मिश्रित गंगा जल की पतली धार बनाते हुए-रुद्राभिषेक करें.

7- अभिषेक करते हुए -ॐ वं चन्द्रमौलेश्वराय स्वाहा' का जाप करें.

8- शिवलिंग पर स्वच्छ जल से भी अभिषेक करें.

 कैसे करे शिवजी का सरसो के तेल से अभिषेक

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -