राजनीति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: यूं तो भारत की राजनीति को समझ पाना बहुत मुश्किल है, और उससे भी ज़्यादा मुश्किल है तो है राजनीति से संबंधित प्रश्न, चलिए आज हम राजनीति से सम्बन्धित प्रश्नो के बारे में बात करते है जो प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते हैं -    राष्ट्रपति देश में आपात स्थिति की घोषणा निम्नलिखित में से किससे लिखित परामर्श प्राप्त करने के बाद ही कर सकता है ? (A) संघीय मंत्रिमण्डल (B) लोक सभा अध्यक्ष (C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति (D) प्रधानमंत्री उत्तर- संघीय मंत्रिमण्डल 

संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ? (A) सुभाषचन्द्र बोस (B) पं. जवाहरलाल नेहरू (C) स्वामी सहजानन्द (D) महात्मा गांधी उत्तर- पं. जवाहरलाल नेहरू

स्थानीय एम. पी. तथा एम. एल. ए. गण निम्नलिखित में से किसके पदेन सदस्य होते हैं ? (A) जिला परिषद् के (B) पंचायत समिति के (C) ग्राम पंचायत के (D) सभी उत्तर- पंचायत समिति के

मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं ? (A) राष्ट्रीपति द्वारा (B) लोक सभा द्वारा (C) उच्चतम न्यायालय द्वारा (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- उच्चतम न्यायालय द्वारा 

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थानीय निकायों पर राज्य सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है ? (A) नियम निर्धारण (B) कर्मचारियों के प्रकरण (C) आर्थिक प्रकरण (D) नागरिकों की शिकायतें उत्तर-  नियम निर्धारण

लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किया था ? (A) रूसो ने (B) जॉन लॉक ने (C) थामस हॉक्स ने (D) टी. एच. ग्रीन ने उत्तर- टी. एच. ग्रीन ने

किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ? (A) रुसी संविधान (B) फ्रेंच संविधान (C) चीनी संविधान (D) अमरीकी संविधान उत्तर- अमरीकी संविधान

विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि-मण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामंकन निम्नलिखित में से कौन करता है ? (A) राज्य सभा अध्यक्ष (B) लोक सभा अध्यक्ष (C) प्रधानमंत्री (D) राष्ट्रपति उत्तर- लोक सभा अध्यक्ष

किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है ? (A) विधान सभा भंग करने की (B) विधान सभा स्थगित करने की (C) विधान सभा बुलाने की (D) विधान सभा का सत्तवसान करने की उत्तर- विधान सभा स्थगित करने की

निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ? (A) सुनन्दा भण्डारे (B) इन्दिरा जयसिंह (C) फतिमा बीवी (D) लीला सेठ उत्तर-  सुनन्दा भण्डारे जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

इंडियन एयर फाॅर्स में NCC वालों के लिए निकली भर्ती

यहाँ पर डिग्री कम्पलीट होने से पहले ही हुआ छात्रों का प्लेसमेंट

GK Quiz से संबंधित प्रश्न

 

Related News