हत्यारे गैंगस्टर के हमलावरों का पता चला

राजस्थान में बूंदी के न्यायालय परिसर में 5 दिसंबर को पानीपत के गैंगस्टर राकेश जाट ऊर्फ पंपू पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी. पुलिस ने हमलावरों की पहचान पता करने मे सफलता हासिल कर ली है. साथ ही वारदात के दौरान काम में ली गई बाइक और अन्य कई महत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस के हाथ लग गए हैं. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु ने जानकारी दी कि यह घटना को गैंगवार का नतीजा थी. राकेश पर हमला कुकी गैंग के बदमशों ने किया था.  पानीपत की कुकी गैंग ने  3 दिसंबर को बूंदी से बाइक खरीदकर दो दिनों तक न्यायालय में रेकी की और  फिर घटना को अंजाम  दिया.  पुलिस ने राकेश पर फायरिंग करने के लिए बूंदी आए, कुकी गैंग के तीन बदमाशों में से दो की शिनाख्त कर, उनकी फोटो भी जारी कर दी है. पुलिस आश्वस्त है कि वह शीघ्र ही उन बदमाशों को पकड़ने मे कामयाब रहेगी. दरअसल गैंगस्टर राकेश जाट ऊर्फ पंपू ने कुकी गैंग के सदस्य सुखविन्दर सिंह की हत्या कर दी थी. इसके बाद बदला लेने के इरादे से सक्रिय हुई कुकी गैंग ने राकेश की हत्या करने के इरादे से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन उन्हें अपने इरादों में सफलता नही मिल पाई थी. 

87 साल के वृद्ध पर दुष्कर्म का आरोप

पिता ने क्यों की अपनी बेटी की हत्या

नींद में रेप करने की बीमारी से युवक हुआ परेशान

 

Related News