पुलिस ने कर दिया Bulli Bai App का खुलासा, दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दमदार तरीके से अपनी बात रखने वाली 100 जानी-मानी मुस्लिम महिलाओं के विरुद्ध उत्तराखंड की एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. उसी महिला और उसके दोस्त ने Bulli Bai app के जरिए उन महिलाओं को लेकर अपमानजनक और गन्दी बातें लिखी. महिलाओं की बोली लगाने जैसा घिनोना कार्य किया. 

अब पुलिस ने इस शातिर महिला के साथी को भी बेंगलुरु से अरेस्ट कर लिया है. Bulli Bai app मामले के दूसरे आरोपी का नाम विशाल कुमार बताया गया है. वो 21 वर्षीय एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट है. विशाल इस साजिश की मुख्य आरोपी महिला का मित्र है. उत्तराखंड की निवासी मुख्य आरोपी महिला और विशाल कुमार दोनों एक दूसरे से पहले से परिचित हैं. उस शातिर को महिला को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई पुलिस साजिशकर्ता महिला को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए उत्तराखंड की कोर्तमें पेश करने वाली है. पुलिस के अनुसार, दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं. वे दोनों फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फ्रेंड्स हैं. इसलिए, आसानी से दोनों लिंक होने की पुष्टि भी तफ्तीश में हो गई. 

न्यू ईयर के दिन IAS अफसर की बहु ने जहर खाकर की ख़ुदकुशी

खाकी वर्दी का फायदा उठाकर पुलिसवाले ने किया विवाहिता के साथ दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

ईडी ने डायमंड पावर इंफ्रा की 26.25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Related News