कार्बाइन, कारतूस और बुलेटप्रूफ जैकेट जैसे कई सरकारी सामान लेकर भागा सिपाही

मथुरा: उत्तरप्रदेश के मथुरा में लोगों को सोने का झूठा झांसा देकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अभियान चलाया था लेकिन उस अभियान से जुड़ा एक सिपाही सरकारी कार्बाइन, 70 कारतूस और बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ कही गयाब हो गया है. वही पिछले 7 दिनों से उस सिपाही का कुछ अता पता नहीं है फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

इस मुद्दे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मथुरा पुलिस ने असली सोना दिखाकर नकली सोना देकर और अन्य तरीकों से लोगों को लूट करने वालो को पकड़ने के लिए एक एंटी टटलू ऑपरेशन चलाया है. वही इस अभियान मे इटावा का सिपाही भी शामिल था वह सिपाही आमद दर्ज कराने के बाद कहीं निकला था जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा है और न ही उसकी कोई खबर है

बता दे एएसपी ने रिपोर्ट मे सिपाही को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा, एएसपी ने बताया कि सिपाही अपने साथ कार्बाइन, कारतूस और बुलेटप्रूफ जैकेट जैसे कई सरकारी दस्तावेज लेकर गया है

एकतरफा इश्क ने ली लड़की की जान

UP इलेक्शन के अधिकारी के वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग

आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज लग गए काम में

 

Related News