पोकेमाॅन: मालवेयर एप की चपेट में हजारो एंड्राइड डिवाइस

पोकेमोन गो के नाम से मशहूर हो चूका गेम अभी तक कई कारणों से विवाद में रह चूका है. किन्तु दिनों दिन इसके बारे में जितना खुलासा होता जा रहा है, वही यह समाज के लिए एक आतंक का पर्याय बन चूका है. पोकेमोन गो गेम ने जिनती प्रसिद्धि हासिल की है, उससे ज्यादा यह कई घटनाओ को अंजाम दे चूका है, जिसमे अभी तक लोगो के मरने की ही खबर आ रही थी, वही अब इसके बारे में खबर मिली है कि इस गेम के मालवेयर एप की चपेट में हजारो एंड्राइड डिवाइस आ चुके है. इसके बारे में केस्पेर्सकी लैब एक्सपर्ट ने गूगल प्ले स्टोर में नए मालवेयर एप को खोज है. 

यह  मालवेयर एप एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स में रूट का असैस पा सकता है व एप्स को इंस्टाल और अनइंस्टाल करने के साथ ही डिस्प्ले पर अनचाही एड्स को दिखा सकता है. इस एप ने अब तक करीब  6 हजार से ज्यादा डिवाइस को प्रभावित किया है. जिसमे रूस, भारत और इंडोनेशिया शामिल है. वही अब इसे गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है, किन्तु हिदायत दी गयी है कि अभी किसी भी प्रकार के अनचाहे एप्स को इनस्टॉल ना करे.

लूट हत्या के साथ मौत का कारण भी बन रहा है यह गेम

Related News