नयी जिम्मेदारी संभालेंगे पंटर

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच की भूमिका निभा चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 टीम के सहायक कोच के रूप में सेवा के लिए चुना है. हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को टीम के साथ इसी पद के लिया जोड़ लिया है।

पोंटिंग टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और अंतरिम सहायक कोच जेसन गिलेस्पी के साथ मिलकर काम करेंगे। पोंटिंग ने कहा कि मैने संन्यास लेते वक्त भी यही कहा था कि में किसी ना किसी तरह क्रिकेट से ही जुड़े रहना चाहूंगा और क्रिकेट में मेरे बेहतरीन साथियों जस्टिन लैंगर और जेसन गिलेस्पी के साथ काम करने से बेहतर काम और क्या हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ बेहतरीन टी20 प्रतिभाएं हैं और मैं इन चुनी हुई प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए बेताब हूं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अगले महीने तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी है। ये मुकाबले मेलबर्न (17 फरवरी), जीलॉन्ग (20 फरवरी) और एडिलेड (22 फरवरी) में खेले जाएंगे।

 

आज से शुरू होगा असली दंगल

पांचाल के शतक से गुजरात मजबूत स्थिति में

लेस्बियन हुई मोनालिसा, विडियो हुआ Viral

विजेंदर को मिली इस बॉक्सर से खुली चुनौती

Related News