देश सिर्फ सरकार से नहीं बनता, हर एक नागरिक के संस्कार से बनता है - पीएम मोदी

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान में वाराणसी में 30 से अधिक प्रॉजेक्ट्स की नींव रखेंगे और महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि ये निजी ट्रेन तीन धार्मिक शहरों- वाराणसी, उज्जैन और ओमकारेश्वर को जोड़ेगी। वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि मठों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए हम अपने जीवन के संकल्प पूरे करने हैं।

यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा जब काशी में प्रवेश करती हैं, तो वो उन्मुक्त होकर अपनी दोनों भुजाओं को फैला देतीं हैं। एक भुजा पर धर्म, दर्शन और आध्यात्म की संस्कृति विकसित हुई है और दूसरी भुजा, यानि इस पार, सेवा, त्याग, समर्पण और तपस्या, मूर्तिमान हुई है। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र, दीनदयाल जी की स्मृति स्थली का जुड़ना, अपने नाम पड़ाव की सार्थकता को और सशक्त कर रहा है। ऐसा पड़ाव जहां, सेवा, त्याग, विराग और लोकहित सभी एक साथ जुड़कर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि देश सिर्फ सरकार से नहीं बनता बल्कि एक-एक नागरिक के संस्कार से बनता है। नागरिक के संस्कार को उसकी कर्तव्य भावना श्रेष्ठ बनाती है।

उन्होंने कहा कि पं। दीनदयाल जी की आत्मा हमें हमेशा प्रेरणा देती रहती है। दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया था। यानि जो समाज की आखिरी पंक्ति में हैं, उसका उदय। 21वीं सदी का भारत, इसी विचार से प्रेरणा लेते हुए अंत्योदय के लिए काम कर रहा है। जो विकास के आखरी पायदान पर है, उसे पहले पायदान पर लाने के लिए काम हो रहा है। चाहे वो पूर्वांचल हो, पूर्वी भारत हो, उत्तर पूर्व हो, देश के 100 से ज्यादा आकांक्षी जिले हों, हर क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।

रतन टाटा ने की पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ, सरकार के फैसलों को बताया दूरदर्शी

पुलवामा हमले की बरसी पर देशविरोधी हरकत, इस राज्य में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

कोरोनावायरस के चले सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानिये क्या रहा आज का भाव

Related News