रामलीला मैदान LIVE: जो हिन्दुस्तान के मुसलमान हैं, उनके पुरखे माँ भारती की संतान हैं - पीएम मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि, CAA भारत के किसी नागरिक के लिए है ही नहीं, इस अधिनियम देश का 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, इनके पुरखे मां भारती के संतान हैं, उन पर नागरिकता अधिनियम और एनआरसी (NRC) दोनों का कुछ वास्ता नहीं है. यह सफेद झूठ है कि लोगों को डिटेंशन कैंप में डाला जा रहा है.'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'शरणार्थी का जीवन क्या होता है, बगैर कसूर के अपने घरों से निकाल देने का दर्द क्या होता है, यह दिल्ली से बेहतर कौन समझ सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'शरणार्थी अपनी पहचान कभी नहीं छिपता, जबकि घुसपैठिया कभी सामने नहीं आता.' पीएम मोदी ने कहा कि, 'एनआरसी कांग्रेस के शासन में आया था, तब सो रहे थे क्या? हम न तो एनआरसी को संसद में लेकर आए न मंत्रिमंडल में'. पीएम मोदी ने कहा कि, 'यह अधिनियम उन लोगों पर लागू होगा जो कई सालों से भारत में ही रह रहे हैं। किसी नए शरणार्थी को इस अधिनियम का लाभ नहीं मिलेगा।'' 

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए लोगों को सुरक्षा देने के लिए ये कानून है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब लगे कि उन्हें भारत आना चाहिए तब उनका स्वागत है. ये रियायत तब की भारत की सरकार के वादे के अनुसार है.'

लगातार दूसरे महीने घटा कच्चे इस्पात का उत्पादन, वर्ल्ड स्टील ने जारी किए आंकड़े

इस टीम के पास अभ्यास के लिए जूते नहीं थे, फिर भी अंडर-14 टूर्नामेंट में तीन टीम को हराया

देशभर में विभिन्न स्थानों पर CAA के समर्थन में रैलियां, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में सड़कों पर आए लोग

 

Related News