'कांग्रेस ने आपको केवल असमानता और असंतुलित विकास ही दिया..', मणिपुर में गरजे पीएम मोदी

इम्फाल: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, हेगांग में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पिछले महीने मणिपुर ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे किए. विगत पांच वर्षों में हमारी सरकार ने मणिपुर को विकसित करने का लक्ष्य रखा है. जनता ने भाजपा का सुशासन देखा है. साथ ही, पार्टी की अच्छी मंशा भी देखी है.’

उन्होंने कहा कि, ‘राज्य ने बीते कुछ दशकों में कई सरकारें, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं. दशकों के कांग्रेस राज के बाद भी मणिपुर में सिर्फ असमानता थी. दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को केवल असमानता और असंतुलित विकास ही प्राप्त हुआ. मगर विगत 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कोशिश की है.’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आपने भाजपा का सुशासन भी देखा है और अच्छे इरादे भी देखें हैं. बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है. उसने आने वाले 25 वर्षों की एक ठोस बुनियाद बनाई है. मैं युवाओं और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि आपका वोट इस सरकार में आपकी सक्रिय भागीदारी है.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सीएम एन. बीरेन सिंह जी और उनकी सरकार ने सभी को आगे बढ़ाते हुए मणिपुर के लिए परिवर्तन का एक नया अध्याय लिखा है. युवा भी विकास की लहर का नेतृत्व करने के लिए आगे आ रहे हैं.’

दिग्विजय सिंह पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का हमला, बोले- 'मैंने और जनता ने दिग्विजय सिंह के...'

50 साल थी उम्र, नियमित करते थे व्यायाम, मंत्री गौतम रेड्डी के निधन से हर कोई हैरान

'स्वास्तिक' भी नहीं पहचान पाई 'राजद', नाजियों का प्रतीक बताकर कह डाली ये बात

Related News