PM पहुंचे पुर्तगाल, मोदी को स्पेशल गुजराती लंच कराया गया...

भारत के प्रधानमंत्री जितना समय भारत में रहते है उससे कही अधिक वह विदेशो के भर्मण में व्यस्त रहते है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पुर्तगाल को उड़ चले है. जी हाँ बता दे कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों के विदेश दौरे पर हैं.

शनिवार को सबसे पहले पुर्तगाल पहुंचे. एक दिन के इस दौरे पर उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा से मुलाकात की. कोस्टा उन्हें खुद रिसीव करने पहुंचे. बाद में दोनों नेताओं ने नेसेसेडडेस पैलेस में वॉक करते हुए बातचीत की.

ये 17 साल बाद पहली बार होगा जब कोई भारतीय पीएम पुर्तगाल पहुंचा. बता दें कि मोदी पुर्तगाल के बाद यूएस और फिर नीदरलैंड जाएंंगे. मोदी के सम्‍मान में पुर्तगाली पीएम ने खास लंच रखा. मोदी के लिए लिस्‍बन में खास गुजराती खाना परोसा गया.  

राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में गैर मौजूद रहे बीजेपी नेता

पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में बिछेंगे रेड कारपेट, पहली बार डिनर की मेजबानी करेंगे ट्रम्प

 

Related News