भारतीय वायुसेना को सलाम, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी 'एयरफोर्स डे' की बधाई

नई दिल्ली: भारत आज अपनी वायु सेना की 89वीं वर्षगांठ मना रहा है. प्रति वर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day) सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन वर्ष 1932 में भारतीय वायु सेना (IAF) की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है. अपनी स्थापना के बाद से भारतीय वायु सेना ने विभिन्न युद्धों और मिशनों (प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवीय मदद और आपदा राहत मिशन सहित) में अहम योगदान दिया है.

वायु सेना दिवस हिंडन एयरबेस (Hindon Air Base) पर इंडियन एयरफोर्स चीफ और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मनाया जाता है. इस मौके पर वायु सेना दिवस परेड का भी आयोजन किया जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने भारतीय वायु सेना को बधाई दी और उनके साहस को सलाम किया. पीएम मोदी ने वायु सेना को बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए बताया है कि, ‘वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई. भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का प्रतिक है. उन्होंने चुनौतियों के दौरान देश की रक्षा करने और अपनी मानवीय भावना के जरिए खुद को प्रतिष्ठित किया है.’

 

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि, ‘वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं, दिग्गजों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर गर्व है, जिसने शांति और युद्ध के दौरान कई बार अपनी क्षमता और सामर्थ्य को सिद्ध किया है. मुझे भरोसा है कि भारतीय वायुसेना उत्कृष्टता के अपने मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी.'

फिर भड़की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानिए आज का भाव

फिर से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स में हुई 488 अंक की बढ़त

GST की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

 

Related News