पीएम मोदी पेश करेंगे इलेक्ट्रिक टाटा नैनो

केंद्र सरकार देश में प्रदुषण को कम करने के लिए काफी सक्रीय है, भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. सरकारी निकाय ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा से 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेगी, जिसे 28 नवंबर 2017 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पेश करेंगे. इन वाहनों में से टैक्सी एग्रिगेटर ओला को 400 टाटा नैनो इलेक्ट्रिक दी जाएंगी.

उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स नै इलेक्ट्रिक नैनो बना रहा है, जिसमे EESL को सप्लाई होने वाली टाटा की इलेक्ट्रिक टिगोर का उपयोग किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक टाटा नैनो एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किमी दुरी तय करेगी. इस कार को जैगुआर लैंड रोवर और टाटा मोटर्स यूके टीम मिलकर तैयार करेगी. इस नई इलेक्ट्रिक नेनौ का मॉडल पुरानी नैनो जैसा ही रखा जायेगा. इस कार को कुछ दिनों में ही लांच किया जा सकता है.

बता दे कि टाटा मोटर्स ने जिनेवा मोटर शो के दौरान साल 2010 में ई-नैनो की योजना रखी थी. नागपुर सिटी में E2O इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के लिए ओला ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से समझौता किया है. 

मारुति सुजुकी को टक्कर देने नए फीचर्स के साथ TATA ने लॉन्च की 'Tigor'

टाटा ने नए फीचर्स के साथ पेश की हेक्सा

टाटा ने लांच की अपनी सिडान कार 'टिगोर'

 

Related News