आमिर खान के ट्वीट पर पीएम का जवाब, कहा- आपके शब्द दूसरे लोगों को...'

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) आए दिन सामाजिक मुद्दों पर अपनी बातें रखते हुए देखें जाते हैं. आमिर समाज में कुरीतियों और रूढ़िवादी को लेकर भी खुलकर अपने विचार रखते रहत हैं और अब हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) की मुहिम 'सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic)' को लेकर एक ट्वीट किया था और अब इस पर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया है. 

आमिर खान द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से लिखा गया था था, 'माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को खत्म करने के प्रयासों को हम सबको जी-जान से समर्थन करना चाहिए. यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करें.'

वहीं अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिट्वीट करते हुए उनके कमेंट पर रिप्लाई किया गया है. पीएम मोदी द्वारा आमिर द्वारा इस मुहिम का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा गया है कि, 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को खत्म करने के इस मूवमेंट में अपने बहुमूल्य सपोर्ट के लिए थैंक्यू आमिर खान. आपके शब्द दूसरे लोगों को भी प्रभावित करेंगे और इससे ये मूवमेंट मजबूत बनेगा.'

जबरदस्ती निक के गले पड़ी प्रियंका, खुल्लम-खुल्ला चलता रहा जेठ-जेठानी, देवर-देवरानी का रोमांस

83 में हुई बोमन ईरानी की एंट्री, इस प्लेयर का निभाएंगे किरदार

सलमान ने शेयर की बचपन की क्यूट फोटो, बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल

83 में हुई बोमन ईरानी की एंट्री, इस प्लेयर का निभाएंगे किरदार

Related News