जिस पार्टी के प्रमुख जमानत पर है वो हमसे सवाल पूछ रही है- मोदी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में मोदी ताबडतोब रैलियां कर रहे है और इन रैलियों में लगातार विपक्ष पर हमले बोल रहे है. कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रदुर्ग, रायचूर, जामखंडी और हुबली में रैलियां की. इन रैलियों के दौरान मोदी के द्वारा दिनभर कि गई बयानबाजी एक साथ -

हुबली में पीएम मोदी -ऐसी पार्टी जिसके प्रमुख जमानत पर हैं, क्या वह हमसे सवाल पूछ रही है.  -कांग्रेस के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि 'मां और उनका बेटा' ( राहुल और सोनियां गांधी) जमानत पर हैं. उनके खिलाफ 5000 --करोड़ के घोटाले का केस चल रहा है. जिस पार्टी के अध्यक्ष जमानत पर हैं, वह हमसे सवाल पूछ रहे हैं.' -कांग्रेस ने कर्नाटक के वर्तमान और भविष्य दोनों की कभी चिंता नहीं की -भाजपा के पास देश और कर्नाटक के लिए सपना है.  -कांग्रेस के लिए दुनिया परिवार से शुरू होती है और परिवार के साथ खत्म हो जाती है.  -कांग्रेस की दुनिया वंशवाद और भ्रष्टाचार में है. हमारा लक्ष्य देश को इससे निजात दिलाना है.

 जामखंडी रैली में पीएम मोदी  -मुझे नहीं लगता कि आज की सभा के बाद आपके मुख्यमंत्री को नींद आएगी  -हम कर्नाटक को कांग्रेस द्वारा बांटने नहीं देंगे, यहां जातिवाद का जहर नहीं घुलने देंगे.  -कांग्रेस के नेता राष्ट्र विरोधी लोगों के साथ खड़े हो रहे हैं जो भारत तेरे टुकड़ें होंगे के नारे लगाते हैं -कर्नाटक के लोग भगवान बसवेश्वर के प्रति कांग्रेस के सोच से वाकिफ हैं. चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए वे उनका नाम ले रहे हैं. -वह अटल जी थे के नेतृत्व में भगवान बसवेश्वर की मूर्ति संसद में लगाई गई.

रायचूर में मोदी  -ऐसे कई लोग हैं, जो एसी रूम में बैठकर कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होने की बात कर रहे हैं. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप -रायचूर आइए और वोटर्स का मूड देखिए. -कांग्रेस को अगर रायचूर की संस्कृति और सभ्यता के बारे में पता होता, तो कर्नाटक का विभाजन नहीं होता -कांग्रेस पार्टी संसद को चलने नहीं देती, वह हमारे काम में रुकावट पैदा करना चाहती है. कांग्रेस पार्टी इन दिनों झूठ बोलने का मंत्र लेकर चली है .

कांग्रेस केवल परिवार में सिमट कर रह जाएगी- शाह

कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार, सबसे ज्यादा दागदार

मोदी के मुरीद ने पीठ पर बनवाया टैटू

 

 

Related News