5 साल में पहली बार मोदी की PC, अमित शाह ने भी रखीं अपनी बात

नई दिल्ली : सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह में नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की है. खास बात यह है कि पांच साल में यह पहला मौका है जब पीएम मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस की है और इस दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को सामने भी रखा. वहीं पहले अमित शाह ने अपनी बात रखी और मोदी उनके साथ बैठे रहे. बाद में पीएम मोदी ने भी सभी को सम्बोधित किया. 

जानिए पीएम मोदी ने क्या क्या कहा ?

-पहले मैं आपके साथ ही चाय पीता था. मोअन मध्यप्रदेश से सीधे आया हूं.  -साल 2014 चुनाव में आईपीएल बाहर कराना पड़ा था.  -मोदी ने विश्वास जताते हुए कहा कि बहुत लंबे समय बाद देश में ऐसा होगा जब लगातार दूसरी बार कोई पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेंगी.  -मोदी के मुताबिक, सरकार सक्षम होती है तो रमजान भी होता है, आईपीएल भी चलता है, बच्चों का एक्जाम भी कराया जाता है.  -पीएम ने यह भी माना कि इस बार जनता पहले से ज्यादा बढ़ चढ़कर आशीर्वाद दे रही है.  -तारीखों के फेर से भी मोदी ने सभी को वाकिफ़ कराया. पिछली बार 16 मई को परिणाम आया था और 17 मई को बहुत बड़ी कैजुल्टी हुई थी, आज भी 17 मई ही है.   -पीएम ने कांग्रेस को लेकर कहा था कि उस समय सट्टा कांग्रेस की 150 सीटों के लिए चलता था, वहीं भाजपा का 200 के आसपास चलता था, सबके सब डूब चुके थे. 

अमित शाह ने भी रखीं अपनी बात...

-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार फिर से बनने के लिए तैयार है.   -वहीं मोदी ने हर योजना पर कड़ी नजर रखी है.  -शाह के मुताबिक़, 5 साल में 133 योजनाएं लेकर आए हैं.  -मोदी सरकार ने दुनिया में देश का मान भी बढ़ाया है.  -भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह पहला चुनाव है, जिसमें विपक्ष की ओर से महंगाई-करप्शन का मुद्दा नहीं है.  --हमारी सरकार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है.  -साथ ही अमित ने कहा कि जितने चुनाव हुए उसमें हमें जीत मिली है. 

भाजपा प्रवक्ता पर गिरी गाज, महात्मा गांधी पर बिगड़े बोल, पार्टी ने किया सस्पेंड

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, गोरखपुर की सड़कों पर स्कूटी चलाती नजर आईं स्मृति ईरानी

आखिरी रोड शो के दौरान बोली, प्रियंका- चुनाव में अभिनेता नहीं, नेता चुनिए

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल ने किया जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी का घेराव

Related News