आज बढ़े या घटे पेट्रोल-डीजल के दाम? यहाँ करें चेक

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतें एक बार फिर 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गई हैं. इसका प्रभाव घरेलू बाजार पर भी नजर आ रहा है. सोमवार प्रातः सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में परिवर्तन नजर आ रहा है. एक शहर में तो पेट्रोल की कीमत 108 रुपये लीटर से भी ऊपर चली गई हैं. हालांकि, देश के चारों महानगरों में आज भी कीमत नहीं बदली है. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, नोएडा में पेट्रोल 27 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 25 पैसे गिरा एवं 89.80 रुपये लीटर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे सस्‍ता होकर 96.47 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 10 पैसे गिरकर 89.91 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ एवं 108.48 रुपये लीटर रहा, जबकि डीजल 5 पैसे चढ़कर 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव:-  – दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये एवं डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर – मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये एवं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर – चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर – कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये एवं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:- पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.

'मेरी जमानत को चुनौती नहीं दे सकती CBI..',चारा घोटाले में लालू यादव का सुप्रीम कोर्ट में जवाब

विभाजन के 'रक्तरंजित इतिहास' के बारे में बच्चों को न बताया जाए..! CBSE के सर्कुलर से शरद पवार को आपत्ति

'नफरत-कट्टरता फैलाने वाली ताकतें आज सत्ता में..', केंद्र पर सोनिया गांधी का हमला, की राजीव के कार्यकाल की तारीफ

Related News