इंदौर से नोएडा तक इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने यहाँ का हाल

तेल कंपनियां हर दिन देश में प्रातः 6 बजे शहरों और प्रदेशों के हिसाब से फ्यूल रेट्स को अपडेट करती हैं. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी गई है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) ऑयल का भाव 0.07 प्रतिशत कम होकर 95.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमतों में 1 प्रतिशत की कमी देखी गई है तथा यह 90.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है.

4 प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव:- नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर

इन प्रमुख शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम:- आगरा- पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.38 रुपये, डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर मिल रहा है. गोरखपुर- पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 96.74 रुपये, डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.92 रुपये लीटर मिल रहा है. वाराणसी- पेट्रोल 44 पैसे महंगा होकर 97.49 रुपये, डीजल 43 पैसे महंगा होकर 90.67 रुपये लीटर मिल रहा है. अजमेर- पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 108.20 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 93.47 रुपये लीटर मिल रहा है. जयपुर- पेट्रोल 57 पैसे महंगा होकर 109.05 रुपये, डीजल 52 पैसे महंगा होकर 94.25 रुपये लीटर मिल रहा है. पटना- पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 107.80 रुपये, डीजल 24 पैसे महंगा होकर 94.56 रुपये लीटर मिल रहा है. इंदौर- पेट्रोल 44 पैसे सस्ता होकर 108.66 रुपये, डीजल 40 पैसे सस्ता होकर 93.94 रुपये लीटर मिल रहा है. नोएडा- पेट्रोल 1 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपये, डीजल 1 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये लीटर मिल रहा है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:- पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.

स्वादिष्ट घर की बना ड्राई फ्रूट खीर: एक पौष्टिक और मलाईदार मिठाई

ISRO लॉन्च करेगा शुक्रयान-1, जानिए कितने देश कर चुके हैं 'शुक्र' की यात्रा

'नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे..', CRPF जवान की शहादत के बाद आक्रोशित दिखे झारखंड के गवर्नर

Related News