लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जाने नई कीमत

नई दिल्लीः दुनीया की सबसे बड़ी तेल कंपनियों में शुमार सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको पर हुए ड्रोन हमले का असर भारत पर दिख रहा है। हमले के बाद विश्व में कच्चे तेल की आपूर्ति में गिरावट आई है। इसका प्रभाव भारत पर भी पड़ा है। देश में लगातार तीसरे दिन तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तो चलिए देश के महानगरों में बढ़ी हुई कीमतों का हाल जानते हैं -  देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 25 पैसे की भारी तेजी के साथ 72.42 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 24 पैसे की भारी बढ़ोत्तरी के साथ 65.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

तो कोलकाता में आज पेट्रोल 25 पैसे की बढ़त के साथ 75.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 24 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 68.23 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बॉलीवुड की नगरी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 25 पैसे की भारी बढ़त के साथ 78.10 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 24 पैसे की बढ़त के साथ 69.04 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 27 पैसे की बढ़त के साथ 75.26 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 26 पैसे की बढ़त के साथ 69.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

दिल्ली से सटी नोएडा और गुरूग्राम में भी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नोएडा में आज पेट्रोल 20 पैसे की बढ़त के साथ 74.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डी़जल 24 पैसे की बढ़त के साथ 66.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 20 पैसे तेज होकर 72.47 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 20 पैसे तेज होकर 65.16 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। फिलहाल बढ़ी हुई कीमतों से राहत मिलने के आसार कम ही दिख रहे हैं। 

एपल के बोर्ड से डिज्नी के सीईओ ने दिया त्यागपत्र, ये है वजह

सऊदी अटैकः इतना महंगा हो सकता है कच्चा तेल, भारत भी होगा प्रभावित

भारतीय मुद्रा में आई गिरावट, जाने कारण

 

Related News