आज फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, 73 रूपए के पार पहुंचा पेट्रोल का भाव

देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव आज फिर बदलाव आया है. आपको बता दें आज लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल का दाम फिर से बढ़ा हुआ पाया गया है और इस कारण दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है. आपको बता दें तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से वृद्धि की है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई मे 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही अगर डीजल के भाव की बात करे तो इसमें आज 7 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

इंडियन ऑयल के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 71 रुपए, 73.11 रुपए, 76.64 रुपए और 73.72 रुपए प्रति लीटर हो है है. जबकि इन चारों ही महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.17 रुपए और 67.95 रुपए प्रति लीटर, 69.30 रुपए और 69.91 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

वही अगर सोमवार की बात करे तो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 70.91 रुपए, 73.01 रुपए, 76.54 रुपए और 73.61 रुपए प्रति लीटर थे और साथ ही इन चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 66.11 रुपए और 67.89 रुपए प्रति लीटर, 69.23 रुपए और 69.84 रुपए प्रति लीटर थे. जानकारी के लिए बता दें 31 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 71.09 रुपए लीटर थी जो कि 9 फरवरी तक घटकर 70.28 रुपए लीटर हो गई थी. लेकिन इसके बाद से फिर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का सिलसिला शुरू हो गया है.

न जाने कितने गाजी आए और चले गए, अब कश्मीर में जो भी घुसेगा जिन्दा नहीं बचेगा - सेना

VIDEO: शहीद मेजर की पत्नी ने पहले किया किस, फिर I Love You बोल कर वीर को दी अंतिम विदाई

बोल्ड सीन देने पर भी फ्लॉप हुई ये एक्ट्रेस, काम के अभाव में की बी ग्रेड फ़िल्में

Related News