वैलेंटाइन्स डे पर भारी पड़ेगी लॉन्ग ड्राइव, फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम

आज वैलेंटाइन्स डे है और इस मौके पर लगभग सभी प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर संग लॉन्ग ड्राइव पर जाने की खास प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन शायद उन्हें ये लॉन्ग ड्राइव महँगी भी पड़ सकती है क्योकि आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. जी हाँ... लगातार दो दिनों के ठहराव के बाद तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है. देश के सभी महानगरों में आज पेट्रोल 6 पैसा और डीजल 5 पैसा बढ़ा है.

इसके बाद आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 70.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का दाम 65.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करे तो यहाँ पर आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 76.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 68.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इसके अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल का दाम 72.50 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 67.40 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. साथ ही चेन्नई में आज पेट्रोल 73.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.37 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आज जनता को मिली राहत

एक दिन बाद आज फिर थमी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें

सप्ताह की शुरुआत में गिरावट के साथ खुले बाजार

 

Related News