फूलो के ज़ेवरों से पाए परफेक्ट लुक

अगर आप किसी शादी या पार्टी में ट्रेडिशनल लुक चाहती है तो आपके लिए फ्लोरल ज्वेलरी बेस्ट रहेगी. इसकी खास बात यह है की ये आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ साथ वेस्टर्न लुक भी देती है. अगर आप ज़्यादा हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती है तो फ्लोरल ज्वेलरी ट्राय कर सकती है. क्योंकि ये दिखने में खूबसूरत होने के साथ साथ हल्की और पहनने में आरामदायक होती है.

आइये जानते है किस मौके पर कौन सी फ्लोरल ज्वैलरी अच्छी लगेगी-

1-अगर आप किसी शादी में जाने के लिए रेडी हो रही है तो अपने हाथो मे चमेली के फूल के ब्रेसलेट पहने.

2-उंगलियो में गुलाब के फूल की अंगूठी आपके लुक में और भी निखार ले आएगी.

3-मेहंदी के फंक्शन में दुल्हन को सजाने के लिए पीले रंग के गुलदाउदी के फूल बहुत अच्छे लगेंगे. इनसे दुल्हन के सिर पर सजाने का कोई जेवर बना सकते है.

4-आप चाहे तो चमेली के फूलों का इस्तेमाल करके कमरबंद भी बना सकती हैं. इस कमरबंद में चमेली की लड़ियो के साथ बीच-बीच में गुलाब के फूल लगाए.

कॉर्न स्ट्रेच देता है धुप से झुलसी हुई त्वचा को आराम

अपने चेहरे पर लगाए एलोवेरा और निम्बू का रस

तरबूज बढ़ाता है आपके चेहरे की ख़ूबसूरती

Related News