मरीज खुद कर पाएगे कैंसर की जाँच

भोपाल. इंडियन डेंटल एसोसिएशन तम्बाकू, गुटखा और सिगरेट का सेवन करने वालो को एक किट देगा जिससे कि कैंसर की जाँच हो सकेगी. यह किट लगभग 150 रुपए में दी जाएगी. इससे मुंह के प्रभावित ऊतक का हिस्सा निकाल कर लैब में जाँच कराई जा सकेगी. इससे शुरूआती स्टेज में ही कैंसर को पकड़ा जा सकेगा.

यह निर्णय रविवार को ओरल हेल्थ डे पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन की बैठक में लिया गया है. एसोसिएशन के एमपी चैप्टर के प्रेजिडेंट डॉ. प्रदीप जैन के अनुसार, मध्यप्रदेश के सभी डेंटिस्टों के पास यह किट रहेगी, जिससे की डेंटिस्ट खुद इस किट से मरीज के मुंह से टिश्यू लेकर बायोप्सी जांच के लिए भेज सकेंगे. इस किट को 150 रुपए में दिया जाएगा.

चाहे तो मरीज किट के जरिए मुंह से प्रभावित हिस्से का ऊतक निकालकर खुद बायोप्सी करा सकता है. एसोसिएशन सिर्फ इतना ही नहीं स्कूल-कॉलेजों में मुंह के कैंसर की जांच के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगी. बता दे कि मुंह में कैंसर के शुरूआती लक्षण में मुंह के किसी हिस्से से खून आना, मुंह न खुलना और घाव होना शामिल है.

ये भी पढ़े 

दिल की बीमारी से बचना है तो करे हरी मिर्च का सेवन

जानिए वजन कम करने का आसान तरीका

टाटा ट्रस्ट खोलेगा रांची में अस्पताल

 

Related News