14 दिन की हिरासत में मोहम्मद ज़ुबैर, पाकिस्तान से जमकर हो रहा था गिरफ़्तारी का विरोध

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने विवादित वेबसाइट AltNews के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका को ठुकरा दिया है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस की मांग पर अदालत ने हिन्दफोबिया के आरोपित मोहम्मद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने यह कहते हुए ज़ुबैर की याचिका ख़ारिज कर दी कि, जांच के दौरान जुबैर को जमानत देने का कोई आधार नहीं है।

पुलिस का कहना है कि जुबैर जाँच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं, सोशल मीडिया विश्लेषण के दौरान पुलिस ने पाया कि जुबैर की गिरफ़्तारी के बाद उसका समर्थन कर रहे ज्यादातर ट्विटर अकाउंट पाकिस्तान के हैं। UAE, बहरीन और कुवैत से भी बड़ी तादाद में ज़ुबैर के समर्थन में पोस्ट्स हुए हैं। AltNews की पैरेंट कंपनी ‘Pravda Media’ को विदेश से 2,31,933 रुपए प्राप्त हुए हैं। 

लोक अभियोजक ने अदालत को जानकारी दी है कि जब जुबैर के फोन की समीक्षा की गई, तो पाया गया कि वो रेडमी के फोन का उपयोग कर रहा है। इसके साथ ही जब उसके फोन को जब्त किया गया, तो ज़ुबैर ने सिम निकालकर दूसरे मोबाइल डाल लिया। उसके कॉल रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला है कि उसे UAE सहित कई देशों से फंडिंग मिली है।

मोहम्मद जुबैर के लैपटॉप में छिपा है बड़ा राज़, पुलिस को देने से कर रहा इंकार

'नूपुर शर्मा हीरो, उदयपुर घटना के लिए सिर्फ कट्टरपंथी मुस्लिम जिम्मेदार..', जानिए किसने कही ये बात

कन्हैया, उमेश के बाद अब पंकज पर चाक़ू से वार, वसीम-सोहैल सहित 4 गिरफ्तार

Related News