यूपी में सपा नहीं करेगी गठबंधन-शिवपाल

नई दिल्ली :  उत्तर प्रदेश मंे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गठबंधन की अटकलों को विराम देते हुये स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सपा अपने दम पर ही राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब है कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव होना है और इस बात के संकेत मिल रहे थे कि सपा कांग्रेस और रालोद के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी।  राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की संभावना व्यक्त कर चुके थे, हालांकि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव गठबंधन की बात से पहले ही साफ इनकार कर चुके है।

शिवपाल ने कहा कि सपा सरकार ने यूपी में विकास कार्य किये है और जनता सरकार से खुश है, इसलिये हमें अपनी जीत पर पूरा विश्वास है। हालांकि उनका यह भी कहना था कि अंतिम फैसला नेताजी अर्थात मुलायम सिंह यादव को ही लेना है।

300 सीटों के लिये गठबंधन करना चाहते है अखिलेश

 

Related News