अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगा सेना की तरह लाभ

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद अब अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी सेना के जवानों की तरह ही लाभ मिलेगा। दोनों बलों में किसी तरह का फर्क नहीं किया जाएगा। इस निर्णय के बाद अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजन को सुविधा होगी।

उन्हें सैनिक के शहीद होने के बाद मैडल और सर्टिफिकेट के साथ अन्य सुविधाऐं भी दी जाऐंगी। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया है। गौरतलब है कि सीमा पार से आतंकी घटनाऐं बढ़ने लगी हैं ऐसे में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की केजुलिटी अधिक होने लगी है। उल्लेखनीय है कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को अभी तक शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता था।

मगर अब इस निर्णय के आने के बाद अपनी ड्युटी करने वाले अर्द्धसैनिक बल के जवान को सेना की ही तरह लाभ मिलेगा। इसे एक बड़ा निर्णय माना जा रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अर्द्धसैनिक बलों के जवान इस निर्णय के बाद वन रैंक वन पेंशन के दायरे में आऐंगे या नहीं आ पाऐंगे।

पानी में भी पता चल जाएगा आतंकी है या नहीं

भारत की हुंकार से घबराए पाकिस्तान ने बदले 17 आतंकी ठिकाने

Related News