पैरालम्पिक पदक विजेताओं को मिल सकता है पद्म पुरस्कार

नई दिल्ली : जहां एक तरफ रियो में भारत स्वर्ण पदक जीतने के लिए तरसता रहा वही दूसरी और पेराओलंपिक खिलाड़ियों ने दो गोल्ड मेंडल, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर देश को गौरान्वित किया. पेराओलंपिक खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर देश के सर्वोच्च सम्मान देने की उठ रही मांग को देखते हुए खेल मंत्रायलय ने इसकी सिफारिश की है.

खेल मंत्री विजय गोयल ने इस बारे में सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर पर कहा कि खेल मंत्रालय अपने स्टार पैरालंपियन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार के लिए गृह मंत्रालय को करेगा.

बता दे कि भारत के पैरालंपियन खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा में देशको चार मैडल दिलाये है जिनमे थंगावेलू मरियप्पन और देवेंद्र झझारिया ने स्वर्ण पदक. दीपा मलिक रजत पदक और वरुण सिंह भाटी ने कांस्य पदक जीता.

पैरालंपिक पदक विजेताओं को सर्वोच्च खेल...

ओलंपिक आयोजन समिति ने भारतीय खेल...

Related News