बजट सत्र समाप्त होते ही 15 को होंगे पंचायत चुनाव

जम्मू: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में बजट सत्र समाप्त होते ही 15 फरवरी से पंचायत चुनाव होंगे। महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में सोमवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाक़ात की थी। बताया जा रहा है कि राज्यपाल की ओर से चुनाव करने के लिए लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था।

बता दे कि राज्यपाल की ओर से लगातार सरकार पर चुनाव के लिए दबाव बनाया जा रहा था। गत नवंबर महीने में उन्होंने जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराने के लिए आर्डिनेंस जारी किया था, जिसके तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पंचायतों के परिसीमन का अधिकार दिया था। 

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में साल 2011 में पंचायत चुनाव हुए थे। इसके बाद जुलाई 2016 में सभी पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जम्मू कश्मीर में अब पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के करोब डेढ़ साल बाद अब फिर से चुनाव होने जा रहे हैं। अब नई व्यवस्था के तहत केवल पंचों के ही चुनाव होंगे। 

मेहबूबा की मीडिया को नसीहत

महबूबा का पत्थरबाजों पर रहम

पहली बर्फ़बारी में कश्मीर आये : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती

Related News