पाकिस्तान ने किया परमाणु मिसाइल 'अबाबील' का परीक्षण

इस्लामाबाद : अपने देश को सुरक्षा से लैस करने में पाकिस्तान भी लगा हुआ है.गत वर्ष नौ दिसंबर को पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 के सफल परीक्षण के बाद पाकिस्तान ने 2,200 किलोमीटर की दूरी तक जमीन से जमीन तक मार करने वाली परमाणु मिसाइल 'अबाबील' का मंगलवार को पहला सफल परीक्षण किया है.

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइसीपीआर) ने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अबाबील 2,200 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तक मार करने और मल्टीपल इंडिपेंडेंट री-एंट्री व्हीकल (एमआइआरवी) प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एक साथ अनेक आयुध ले जाने में सक्षम है.

मिली जानकारी के अनुसार अबाबील परमाणु आयुधों को ले जाने में समर्थ है. यह मिसाइल उच्च सटीकता के साथ दुश्मन के रडारों को मात देते हुए एक साथ अनेक लक्ष्यों को भेदने की क्षमता रखती है.इस मिसाइल के सफल परीक्षण से पाकिस्तान की सैन्य शक्ति में इजाफा हो गया हैलेकिन इसके साथ ही पडोसी देशों  को भी सावधान रहने की जरूरत है.

गृहमंत्री की पाक को चेतावनी कहा खाट खड़ी कर दूंगा

भारत में ड्रग्स की तस्करी में लगा पाकिस्तान

 

Related News