कराची से दुल्हन की बारात, जोधपुर में रचेगा ब्याह

जोधपुर :  आपने वैसे तो दुल्हे की बारात को ही देखा होगा लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक दुल्हन अपनी बारात लेकर आई है। दुल्हन अपने देश की नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची की है, जो सोमवार की शाम जोधपुर के रहने वाले युवक से ब्याह रचाएगी। दुल्हन की बारात को देखने के लिये लोग तो जुटे हुये है ही वहीं लोग शादी में भी शामिल होने के लिये बेताब है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कराची में रहने वाली प्रिया बछानी का रिश्ता जोधपुर में रहने वाले नरेश देवानी से हुआ है। चुंकि सिंधी परिवार में दुल्हन की ही बारात लेकर आने का रिवाज है इसलिये प्रिया अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ बारात के साथ नरेश के द्वार पहुंची है। रविवार को दोनों की सगाई की रस्म पूरी हुई और आज सोमवार की शाम दोनों रिश्तों की डोर में बंध जायेंगे।

सुषमा ने की थी मदद

प्रिया ने बताया कि शादी तो तय हो गई लेकिन वीजा मिलने में जब परेशानी आई तो उसने व उसके परिजनों ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया। इस पर उन्होंने मदद की। इसके बाद ही उनकी बारात जोधपुर तक लाना संभव हो सका।

दूल्हे की निकल रही थी बारात, अचानक से गोली चली व दूल्हा ढेर...

Related News