भारतीयों का 'अइयो' पहुँच चूका है ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में

कई ऐसे शब्द आते हैं जिन्हें हम बोलचाल की भाषा में निकालते है। जिन्हें सुन कर कई और लोग भी बोलने लगते हैं फिर उसी का चलन होने लगता है। ऐसे ही एक शब्द है 'अइयो'.जी हाँ,सुना ही होगा आपने इस शब्द को किसी ना किसी के मुंह से। नही भी सुना तो चेन्नई एक्सप्रेस तो देखि ही होगी ना, उसमे भी तो है ये शब्द। अब बता दे कि ये शब्द हो चूका है ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में शामिल।

जी हाँ,हैरानी की बात तो है लेकिन ये सच भी है। हाल ही में ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी के नए एडिशन में 'अइयो' और 'आईय' जैसे हिंदी जोड़े गए हैं। इसके अलावा डिक्शनरी में Scrumdiddlyumptious और Yogasana जैसे शब्द को भी जगह दी गई है।

VIDEO - आप जानते है हम सबके फेवरेट कार्टून शिनचैन की आवाज किसकी है ?

VIDEO - जापान के अमीर लोग आखिर क्यों रहते है छोटे छोटे घरो में

जब कॉल सेंटर वालो को पता चले, कि उनके फ़ोन बस 2 मिनिट के लिए हो रहे है रिकॉर्ड

Related News