OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro आधिकारिक तौर पर 14 अप्रैल को लॉन्च किये जाने वाले है. इन स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इनसे जुड़े कई लीक्स व खुलासे सामने आ गए हैं. कंपनी के सीईओ Pete Lau पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अपकमिंग OnePlus 8 सीरीज को 5G सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसके अलावा इन फोन्स के कई अन्य फीचर्स और डिजाइन की भी जानकारी सामने आ चुकी है. वहीं अब लॉन्च से कुछ दिन OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 की कीमत से जुड़ा लीक सामने आया है.

एक विश्वसनीय टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में OnePlus 8 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 929 यानि लगभग 76,900 रुपये  होगी. जबकि 12GB + 256GB मॉडल को EUR 1,009 यानि करीब 85,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं OnePlus 8 भी दो स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा. इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत EUR 719 या EUR 729 यानि करीब 59,500 से 61,000 रुपये हो सकती है. 12GB + 256GB मॉडल की कीमत EUR 819 या EUR 829 यानि करीब 68,000 रुपये  69,000 रुपये के बीच हो सकती है.

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार OnePlus 8 सीरीज को 5G सपोर्ट और 120Hz Fluid डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि अपकमिंग सीरीज Snapdragon 865 चिपसेट पर आधारित होगी. फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.0 फ्लैश स्टोरेज दी जाएगी. इसके अलावा Warp Charge 30 वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा.

Realme X3 के इस नए एडिशन में होगा जबरदस्त जूम, जानें संभावित फीचर

Mahindra XUV500 BS4 लवर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बोली यह बात

लाईकी बनी दुनिया की छठी सर्वाधिक डाउनलोड की जाने वाली ऍप: ऍप एनी

Related News