भूख से एक रिक्शा चालक ने तोड़ा दम

झारखंड। झारखंड में भूख से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। इस व्यक्ति की मौत के बाद सारे दावे खोखले साबित हो गए हैं। लोगों के लिए चलाए जाने वाले अन्नक्षेत्र और सस्ते भोजन की विभिन्न योजनाऐं असफल साबित हो रही हैं। इस व्यक्ति की मौत से हड़कंप मच गया। व्यक्ति की पहचान वैद्यनाथ दास 40 वर्ष के तौर पर हुई है। यह व्यक्ति रिक्शा चालक था।

यह करीब 3 वर्ष से अपना नाम बीपीएल सूची में डलवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहा था मगर इसका नाम बीपीएल कार्ड में दर्ज नहीं हो सका। गौरतलब है कि इसके पूर्व राज्य के सिमडेगा में संतोषी कुमारी नामक बच्ची मारी गई थी। जब बच्ची मौत की जांच की गई तो यह जानकारी सामने आई कि उसकी मौत भूख से हुई थी।

इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ था। इस घटना के बाद वैद्यानाथ की मौत हो जाने से सभी की परेशाना हो गए। अब इस मामले में जांच की जा रही है। अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को आदेश दिया है कि भूख से होने वाली मौतों और स्वास्थ्य बिड़ने को लेकर कर्मचारी सक्रिय रहें।

भूख से दम तोड़ने वाली बच्ची के परिवार को छोड़ना पडा गाँव

ऐसे मिली मुकेश को मोटापे से मुक्ति

गोलीबारी में कैफे संचालक बाल- बाल बचा

आधार से ​लिंक न होने पर भूख से तड़प कर बच्ची ने तोड़ा दम

 

Related News