Ola ने इस शख्स को थमाया 149 करोड़ रुपये का बिल

मुंबई : मुंबई में रहने वाले सुशील नरसीन के साथ 1 अप्रैल 2017 को ऐसा वाक्या हुआ जिसे वह कभी भी भूल नहीं पाएंगे. दरअसल ओला कैब बुक करने के बाद जब उन्हें बिल मिला तो उसे देखकर वह हैरान रह गए क्यों कि बिल 149 करोड़ से भी ज्यादा का था. दरअसल हुआ यह कि सुशील नरसीन ने 1 अप्रैल को मार्केट जाने के लिए ओला कैब बुक किया, लेकिन ओला कैब का ड्राइवर का फ़ोन काम नहीं कर रहा था, जिस वजह से वह उनके घर को ढूंढ नहीं पा रहा था.

ऐसे में सुशील खुद ही पैदल ओला कैब की ओर बढ़ने लगे. इसके कुछ देर बाद ही ड्राइवर ने राइड कैंसल कर ली. ऐसे में जब सुशील ने दूसरी ओला कैब बुक करनी चाहिए तो उन्हें जो मेसेज आया उसे देखकर सुशील चोंक गए. दरअसल उनके वॉलेट में 1,49,10,51,648 रुपये बकाया थे और पहले से मौजूद 127 रुपये भी काट लिए थे.

इतना सब कुछ कंपनी ने किया केवल 0.3 किलोमीटर राइड के लिए. हालाँकि बाद में जब सुशील ने कंपनी के सोशल मीडिया से संपर्क किया तो कंपनी ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर उनके पैसे लौटा दिए.

मुंबई पर आतंक का साया, IS के आतंकी रच रहे साजिश

पंजाब पुलिस का राखी सावंत की गिरफ्तारी से साफ इंकार....

Facebook पर लाइव सुसाइड, दोस्त देखते रहे और वो 19वी मंजिल से कूद गया

Related News